Summary

अंबिकापुर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक पिता-पुत्र ने मिलकर एक व्यक्ति से उसकी बेटी को B.Ed. कोर्स कराने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी की है। खुद को रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर बताकर, उन्होंने फर्जी मार्कशीट भी थमा दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता पहले से ही जेल में बंद है।

Article Body

B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी: अंबिकापुर में पिता-पुत्र गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट देने का आरोप
B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी: अंबिकापुर में पिता-पुत्र गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट देने का आरोप

B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी, अंबिकापुर में पिता-पुत्र गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट देने का आरोप, अंबिकापुर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक पिता-पुत्र ने मिलकर एक व्यक्ति से उसकी बेटी को B.Ed. कोर्स कराने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी की है। खुद को रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर बताकर, उन्होंने फर्जी मार्कशीट भी थमा दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता पहले से ही जेल में बंद है।

क्या है पूरा मामला?

शहर के खैरबार रोड निवासी कैश मोहम्मद ने 25 जुलाई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उनकी बेटी ने B.Ed. एंट्रेंस परीक्षा दी थी और उसके बाद वह कॉलेज की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उनका संपर्क गांधीनगर थाना क्षेत्र के किसान राइस मिल रोड निवासी करन सग्गर (पिता सतीश सग्गर) से हुआ।B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी

कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर बताकर फंसाया जाल में

करन सग्गर ने कैश मोहम्मद को झांसा दिया कि वह रायपुर की कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर है और उनकी बेटी को B.Ed. डिग्री कोर्स करा देगा। उसने चारों सेमेस्टर की फीस के रूप में 80 हजार रुपये का खर्च बताया। कैश मोहम्मद उसके झांसे में आ गए और उन्होंने करन सग्गर को 40 हजार रुपये नकद दे दिए। पैसे लेने के बाद जब कैश मोहम्मद ने अपनी बेटी के एडमिशन के बारे में जानना चाहा, तो करन सग्गर और उसके पिता सतीश सग्गर टाल-मटोल करने लगे। उन्होंने अपना खुद का कॉलेज होने की बात कहकर 'नॉन अटेंडिंग सर्टिफिकेट' देने का झांसा दिया।B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी

फर्जी मार्कशीट थमाई, यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर नहीं हुई पुष्टि

एक साल बीत जाने के बाद, करन सग्गर ने कलिंगा यूनिवर्सिटी के नाम से छपी 2 सेमेस्टर की मार्कशीट कैश मोहम्मद के व्हाट्सएप पर भेजी। जब कैश मोहम्मद ने इस मार्कशीट की जांच की, तो पता चला कि यह पूरी तरह से नकली थी और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इसका कोई सत्यापन नहीं था। इसके बाद कैश मोहम्मद को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी

पिता-पुत्र पर दर्ज हुआ मामला, पुत्र गिरफ्तार

जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी करन सग्गर और उसके पिता सतीश सग्गर ने योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचकर जाली दस्तावेज तैयार किए और कैश मोहम्मद से 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 120(बी) (आपराधिक षड्यंत्र), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग) के तहत अपराध दर्ज किया था।B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी करन सग्गर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका पिता सतीश सग्गर पहले से ही एक अन्य मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने करन सग्गर को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया।B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी

Comments

TOPICS MENTIONED IN THIS ARTICLE

About the Author(s)