Article Body
छत्तीसगढ़ को मिली 'देव हस्त' की सौगात: AIIMS रायपुर में रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को रायपुर AIIMS में मध्य भारत के पहले रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम 'देव हस्त' का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक पल को चिकित्सा सुविधाओं के विकास में एक नया आयाम बताया जा रहा है, जो प्रदेश की जनता को अत्याधुनिक और बेहतर उपचार उपलब्ध कराएगा।
'देव हस्त' - चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर
मुख्यमंत्री साय ने स्वयं 'देव हस्त' पर पहला ड्राई लैब डिसेक्शन कर इस अत्याधुनिक तकनीक की औपचारिक शुरुआत की। यह प्रणाली मध्य भारत के किसी भी शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में स्थापित होने वाला पहला रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम है। 'देव हस्त' नामकरण प्रतियोगिता की विजेता ज्योत्स्ना किराडू को मुख्यमंत्री ने 5 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया।
मरीजों के परिजनों के लिए बनेगी 'परिजन निवास'
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने AIIMS रायपुर में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने की सुविधा हेतु एक सर्व-सुविधायुक्त 'परिजन निवास' के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सांसद रहते हुए वे दिल्ली में मरीजों के परिजनों की ठहरने की व्यवस्था करते थे, इसलिए वे इस जरूरत को भली-भांति समझते हैं।
CM साय का AIIMS रायपुर से विशेष लगाव
मुख्यमंत्री ने AIIMS रायपुर से अपने विशेष लगाव का जिक्र करते हुए बताया कि जब रायपुर AIIMS के निर्माण को स्वीकृति मिली थी, तब वे सांसद थे और उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से छत्तीसगढ़ में AIIMS की शाखा स्थापित करने का आग्रह किया था। उनका मानना था कि इससे दिल्ली स्थित एकमात्र AIIMS पर मरीजों का दबाव कम होगा और अन्य राज्यों के लोगों को भी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उनके राज्य में ही मिल सकेंगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते 20 महीनों में सरकार बनने के बाद राज्य में पाँच नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति मिली है और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय जहाँ केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं।
आयुष्मान भारत और वय वंदन योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनशैली और खान-पान में बदलाव के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में वृद्धि हुई है, जिनका इलाज महंगा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की, जिसके अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगों को पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध है। अब 'वय वंदन योजना' के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों के मरीजों को भी यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने भी सराही रोबोटिक सर्जरी की महत्ता
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोबोटिक सर्जरी का विशेष महत्व है, जिससे चिकित्सकीय क्षमता और गुणवत्ता में कई गुना वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments