Article Body
सोढ़ूर डैम से लौटते वक्त बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल
धमतरी जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, केकराखोली निवासी भानुराम मरकाम (23) अपने दोस्तों चिंताराम मंडावी और सुरेश यादव के साथ बाइक पर सवार होकर सोढ़ूर डैम घूमने गए थे। वापसी के दौरान ग्राम लिलानज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल नगरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान भानुराम मरकाम ने दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों का इलाज अभी भी जारी है।
कुरुद में शराब दुकान के पास नहर में मिली दो युवकों की लाश, बाइक अनियंत्रित होने की आशंका
गुरुवार को कुरुद थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई। ग्राम छाती स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास शराब भट्ठी रोड पर एक छोटी नहर में बाइक सवार दो युवकों के शव मिले। दोनों के सिर फटे हुए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई होगी और उनका सिर पत्थर से टकरा गया होगा।
मृतक ग्राम रानीपरतेवा के बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments