Article Body
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दोस्ती और बड़े मुनाफे के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक ज्वेलर परिवार ने एक युवक को अपने बिजनेस में निवेश करने पर हर महीने ढाई से तीन लाख रुपए का मुनाफा देने का लालच देकर 1.53 करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकाउ में हुई दोस्ती, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
बसंतपुर टीआई एमन साहू के अनुसार, अनुपम नगर निवासी पीड़ित इंद्रजीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात साल 2015 में मकाउ में संदीप सिंह राजपूत से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और फोन पर बातें होने लगीं। इस दौरान इंद्रजीत की बात संदीप के पिता सुरेंद्र सिंह राजपूत से भी होने लगी। सुरेंद्र सिंह, जो एसटी ज्वेलर्स फर्म का मालिक है, ने इंद्रजीत को अपने ज्वेलरी के कारोबार में पैसा लगाने के लिए लगातार उकसाया। शुरू में मना करने के बावजूद, सुरेंद्र उसे बार-बार फोन करके हर महीने 2.5 से 3 लाख रुपए के भारी मुनाफे का आश्वासन देता रहा।
कैसे किस्तों में ठगे गए डेढ़ करोड़ रुपए?
सुरेंद्र सिंह के बार-बार कहने और मोटे मुनाफे के लालच में आकर इंद्रजीत ने पैसे लगाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने बड़ी चालाकी से रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई। पीड़ित ने अपने और अपनी मां के बैंक खातों से यह रकम भेजी:
-
सुरेंद्र सिंह राजपूत (एसटी ज्वेलर्स): पंजाब नेशनल बैंक खाते में 37.26 लाख रुपए।
-
एसटी ज्वेलर्स फर्म: बैंक खाते में 41.49 लाख और पोस्ट ऑफिस खाते में 15.50 लाख रुपए।
-
तजिंदर कौर: बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में 15 लाख रुपए।
-
सुखमदीप सिंह राजपूत: खाते में 21.11 लाख रुपए।
-
संदीप सिंह राजपूत: UPI के जरिए 14 लाख रुपए।
-
जसविंदर सिंह (अमृतसर): खाते में 1.5 लाख रुपए।
-
गुरुदेव सिंह (अमृतसर): खाते में 9 लाख रुपए।
-
फिरोज अली (दिल्ली): खाते में 2.5 लाख रुपए।
इस तरह आरोपियों ने कुल 1 करोड़ 53 लाख 60 हजार रुपए अपने और अपने सहयोगियों के खातों में जमा करवा लिए।
पूरे परिवार समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज
जब वादे के मुताबिक मुनाफा मिलना तो दूर, मूल रकम भी वापस नहीं मिली, तब इंद्रजीत को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा इरादा) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब इन सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है:
-
सुरेंद्र सिंह राजपूत (एसटी ज्वेलर्स का मालिक), राजनांदगांव
-
तजिंदर कौर राजपूत, राजनांदगांव
-
सुखमदीप सिंह राजपूत, राजनांदगांव
-
संदीप सिंह राजपूत, राजनांदगांव
-
जसविंदर सिंह, अमृतसर (पंजाब)
-
गुरुदेव सिंह, अमृतसर (पंजाब)
-
फिरोज अली, दिल्ली
Comments