🚨 पुरानी भिलाई में सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने किया खुलासा
🔗 हाथ-पैर बांधकर की गई मारपीट, मोबाइल और स्कूटी जब्त
🛡️ एएसपी सुखनंदन राठौर ने दी जानकारी, दर्ज हुआ मामला
📝 खाली कागज़ पर जबरन लगवाया अंगूठा, जान से मारने की धमकी
🚔 तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए
भिलाई : हथखोज गोदाम में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और लूटा: 3 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज स्थित एक गोदाम में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने और उससे लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुखनंदन राठौर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को जामुल मुर्गा चौक हाउसिंग बोर्ड निवासी रविंद्र यादव (40 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। रविंद्र ने बताया कि वाहन मालिक हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम, उसके मुंशी इरफान अहमद और साथी मंदीप सिंह उसे सिमगा से जबरदस्ती एक काले रंग की थार कार में बैठाकर हथखोज स्थित गोदाम ले गए। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और हाथ-मुक्के व बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने रविंद्र का लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कपड़े और मोबाइल फोन लूट लिए।हथखोज गोदाम में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और लूटा
इस मामले में टीआई अंबर सिंह भारद्वाज ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140(3), 309(3), 296, 115(2), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बोरसी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम (41 वर्ष), हुडको निवासी इरफान अहमद (47 वर्ष) और हथखोज निवासी मंदीप सिंह (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।हथखोज गोदाम में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और लूटा
धमकी देकर जबरन लगवाया अंगूठा
एएसपी ने आगे बताया कि आरोपियों ने रविंद्र से जेवर और पैसे मंगवाने के लिए भी दबाव डाला। जब रविंद्र का साला स्कूटी लेकर वहां पहुंचा, तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की और उसकी स्कूटी छीन ली। आरोपियों ने रविंद्र से जबरदस्ती कोरे कागजों पर अंगूठा भी लगवाया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।हथखोज गोदाम में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और लूटा