"खतरनाक सफर शिक्षा की ओर":
जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते नौनिहाल: गरियाबंद की उफनती सुखतेल नदी का खौफनाक मंजर! गरियाबंद जिले में शिक्षा प्राप्त करने की ललक छोटे बच्चों को हर दिन मौत से दो-चार करवा रही है। उफनती सुखतेल नदी, जिस पर बना रपटा पानी में डूबा हुआ है, उसे पार कर ये मासूम स्कूल जाने को मजबूर हैं।
"सरकारी वादों की पोल खोलती बारिश":
ग्रामीणों का दर्द छलकता है जब वे बताते हैं कि 2020 में पुल निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका है, लेकिन आज तक उस पर कोई काम नहीं हुआ। हर साल बारिश का मौसम आता है और ये बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हैं, क्योंकि सरकारी फाइलें धूल फांक रही हैं।जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते नौनिहाल: गरियाबंद की उफनती सुखतेल नदी का खौफनाक मंजर!
"कब मिलेगा इस समस्या का समाधान?":
स्थानीय प्रशासन और सरकार से यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि आखिर कब तक इन बच्चों को इस खतरनाक स्थिति में जीने को मजबूर किया जाएगा? क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है, ताकि इन कागजों में दबे प्रस्तावों को हकीकत बनाया जा सके?जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते नौनिहाल: गरियाबंद की उफनती सुखतेल नदी का खौफनाक मंजर!