Summary

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालुओं के जुलूस को एक अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 25 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदय विदारक घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूड़ांड़ में घटित हुई।

Article Body

जशपुर में भयावह हादसा: गणेश विसर्जन के जुलूस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
जशपुर में भयावह हादसा: गणेश विसर्जन के जुलूस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

मुख्य समाचार:

  • जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान भीषण सड़क दुर्घटना।

  • बोलेरो की टक्कर से 3 श्रद्धालुओं की मौत, 25 से अधिक घायल।

  • घायलों में बोलेरो चालक भी शामिल, कई की हालत गंभीर।

जशपुर में भयावह हादसा: गणेश विसर्जन के जुलूस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालुओं के जुलूस को एक अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 25 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदय विदारक घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूड़ांड़ में घटित हुई।

रात 11 बजे का मंजर: जब खुशी बदली मातम में

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जुरूड़ांड़ के ग्रामीण मंगलवार रात पूरे उत्साह और बाजे-गाजे के साथ गणेश विसर्जन के लिए निकले थे। जुलूस में लगभग 150 लोग शामिल थे। रात करीब 11 बजे, रायकेरा की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक भीड़ में घुस गई, जिससे चारों ओर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण टक्कर की चपेट में आने से अरविंद (19 वर्ष), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) और खिरोवती यादव (32 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में 25 से 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

कई लोग गंभीर रूप से घायल, अम्बिकापुर रेफर

दुर्घटना में घायल होने वालों में देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु और हेमानंद जैसे कई लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई की हालत अत्यंत गंभीर है। सभी घायलों को तत्काल अम्बिकापुर के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

ड्राइवर भी चोटिल, प्रशासन मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बोलेरो चालक सुखसागर को भी गंभीर चोटें आई हैं और वह भी घायलों में शामिल है। सभी घायलों का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन बगीचा पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments

TOPICS MENTIONED IN THIS ARTICLE

About the Author(s)