Article Body
रायपुर/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड स्थित शासकीय हाई स्कूल जोंगीपुर के प्रधान पाठक मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार और विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता के आरोपों के आधार पर की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर की जांच रिपोर्ट में वर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। जांच में यह भी पाया गया कि उनके आचरण से विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था प्रभावित हुई और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
निलंबन आदेश में लोक शिक्षण संचालनालय ने उल्लेख किया कि वर्मा का आचरण “अशोभनीय, नैतिक पतन का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन” है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवित निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
विभाग ने मामले की आगे की जांच के लिए संबंधित दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर को सौंपे हैं। वर्मा को सात दिनों के भीतर आरोपपत्र की प्रति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Comments