Summary

राजस्थान में 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस पेपर लीक मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनसे सरकारी नौकरी पाने के खेल की परतें खुल रही हैं। यह रिपोर्ट आपको इस पूरे घोटाले की गहराई से जानकारी देगी।

Article Body

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट, राजस्थान में 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस पेपर लीक मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनसे सरकारी नौकरी पाने के खेल की परतें खुल रही हैं। यह रिपोर्ट आपको इस पूरे घोटाले की गहराई से जानकारी देगी।

पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें:
पुलिस अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग में पहले भी गड़बड़ी कर नौकरी पाने वाले ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैलाते रहे हैं। भू-माफियाओं के जरिए जमीनों पर कब्जा हो या अपराधियों से मिलीभगत, ऐसे मामलों में कई बार लोगों को पकड़ा गया और नौकरी से बर्खास्त भी किया गया।राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

परिवार के लिए खरीदे गए पेपर:

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

SOG सूत्रों के अनुसार, मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी भागीरथ बिश्नोई ने अपने बेटे और बेटी को परीक्षा से पहले पेपर खरीदकर 'थानेदार' बनाया। दोनों भाई-बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने के हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर श्रवणराम बाबल को भी अपनी बेटी चंचल और अन्य रिश्तेदारों के लिए SI भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 'थानेदार' बनी चंचल को भी पकड़ा गया है।राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

ओमप्रकाश फौजी का नेटवर्क:
आरोप है कि मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हो चुके ओमप्रकाश फौजी ने जयपुर में एक फ्लैट किराए पर लेकर लगभग 24 अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया। SOG ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कुछ 'थानेदारों' को भी पकड़ा।राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

परीक्षा परिणाम में हेराफेरी:
तीन दिन चली इस परीक्षा में टॉप 300 रैंक वालों में से 13 सितंबर 2021 की परीक्षा से 35, 14 सितंबर 2021 की परीक्षा से 97 और 15 सितंबर 2021 की परीक्षा से 168 टॉपर बने। टॉप 50 में आने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं, जो इस घोटाले की व्यापकता को दर्शाता है।राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

फरार सरगना, अनसुलझे रहस्य:

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

हसनपुरा स्थित रवींद्र बाल भारती स्कूल से SI भर्ती का पेपर परीक्षा से पहले सरगना जगदीश बिश्नोई और अन्य लोगों को भेजने वाला यूनिक भांभू अभी तक SOG की पकड़ से दूर है। आशंका है कि वह विदेश भाग गया है। यूनिक भांभू के पकड़े जाने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि SI भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर किस-किस तक पहुंचा और इसमें कौन-कौन से बड़े नाम शामिल हैं। इसी तरह, SI भर्ती परीक्षा का पेपर खुद और गैंग के सदस्यों के जरिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों तक पहुंचाने वाला सुरेश ढाका भी अभी फरार है। उसके पकड़े जाने पर भी कई अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।राजस्थान SI भर्ती परीक्षा : SOG का बड़ा खुलासा, कैसे बने 'थानेदार' - पूरी रिपोर्ट

Comments

TOPICS MENTIONED IN THIS ARTICLE

About the Author(s)