शारदीय नवरात्रि 2023: देवी मंदिरों में जगमगाए ज्योति कलश, भक्तों का तांता, शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है। देवी मंदिरों में जहां ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए, वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता जगदंबा के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़ी।
नवरात्रि का भव्य शुभारंभ
नगर और ग्रामीण अंचलों में सोमवार से क्वांर नवरात्रि का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है।
ज्योति कलशों की स्थापना
देवी मंदिरों में मुख्य ज्योति कलशों की स्थापना और प्रज्ज्वलन किया गया। इन जगमगाते कलशों की रोशनी से मंदिर प्रांगण आलोकित हो उठे हैं।
भक्तों की अपार भीड़
माता मावली देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन एक हजार से अधिक ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जो माता के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
सुख-समृद्धि की कामना
श्रद्धालुओं ने माता जगदंबा के दर्शन-पूजन कर अपने परिवार, समाज और नगर की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
ग्रामीण अंचल में भी उत्साह
नवापारा गरियाबंद और भाटापारा सहित ग्रामीण अंचल में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह गरबा और डांडिया रास का आयोजन किया जा रहा है।
सार्वजनिक दुर्गोत्सव समितियां
नगर में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक दुर्गोत्सव समितियों द्वारा माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन पंडालों में आकर्षक झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।