Summary

राजनांदगांव शहर की मुखर आवाज और पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने सिटी स्कैन मशीन की खरीद में हुए कथित करोड़ों के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा को लिखे एक पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि लगभग ढाई करोड़ रुपये की मशीन को 11 करोड़ रुपये में खरीदने के इतने गंभीर मुद्दे को कांग्रेस के जिला संगठन से लेकर जिले के पांच विधायक विधानसभा में क्यों नहीं उठा रहे हैं?

Article Body

सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल - क्या जनहित में काम कर रहे हैं राजनांदगांव के 5 विधायक?
सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल - क्या जनहित में काम कर रहे हैं राजनांदगांव के 5 विधायक?

राजनांदगांव: सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल - क्या जनहित में काम कर रहे हैं राजनांदगांव के 5 विधायक? राजनांदगांव शहर की मुखर आवाज और पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने सिटी स्कैन मशीन की खरीद में हुए कथित करोड़ों के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा को लिखे एक पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि लगभग ढाई करोड़ रुपये की मशीन को 11 करोड़ रुपये में खरीदने के इतने गंभीर मुद्दे को कांग्रेस के जिला संगठन से लेकर जिले के पांच विधायक विधानसभा में क्यों नहीं उठा रहे हैं?

करोड़ों के घोटाले पर कांग्रेस की निष्क्रियता?

ओस्तवाल ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर कांग्रेस के जिला और प्रदेश संगठन के नेता अलग-अलग जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं इस बड़े जनहित के मुद्दे पर भाजपा के जवाबदार शहर विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ वह दमदारी नहीं दिख रही है, जिसकी जनहित में अपेक्षा की जाती है। उनका कहना है कि दोनों गुटों के कांग्रेस नेता केवल ज्ञापन सौंपकर इतिश्री कर रहे हैं, जिससे आम जनता में गलत संदेश जा रहा है।सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल

जनहित के मुद्दों पर केवल 'फोटोबाजी'?

पूर्व पार्षद ने इस बात पर भी जोर दिया कि राजनांदगांव शहर में ना तो कांग्रेस का सांसद है, ना विधायक और ना ही महापौर; तीनों ही पदों पर भाजपा के नेता काबिज हैं। उनका मानना है कि शहर की जनता को यह समझ में आ रहा है कि कांग्रेस संगठन केवल फोटो खिंचवाकर ज्ञापन सौंपने के बाद किसी भी मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाने में गंभीर नहीं रहता। उन्होंने कहा कि शहर की जनता समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से हर चीज को देख रही है।सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल से विधानसभा में मुद्दा उठाने की अपील

ओस्तवाल ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे से अनुरोध किया है कि यदि राजनांदगांव जिले के पांच विधायक इस गंभीर सिटी स्कैन मशीन घोटाले को विधानसभा में नहीं उठाते हैं, तो वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी रहे श्री भूपेश बघेल जी से इस मामले को विधानसभा में प्रश्न लगाकर उठवाएं। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की समय-सीमा में जांच करवाकर भ्रष्ट, दोषी अधिकारियों और संलिप्त राजनेताओं के नामों का खुलासा किया जाए।सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल

डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार की मांग

ओस्तवाल ने डॉ. रमन सिंह के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने सिटी स्कैन मशीन की खरीदी के मामले में मीडिया में कहा था कि "कांग्रेस की बातों को कौन सुन रहा है?" ओस्तवाल ने कांग्रेस के जवाबदार नेताओं से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की सच्चाई के दस्तावेजों को आम जनता के सामने लाकर भाजपा नेताओं की पूरी पोल खोलें।सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल

उन्होंने कांग्रेस नेताओं से यह भी अपील की कि वे जनहित के गंभीर मुद्दों को हल्के में लेने और "फोटो खिंचाने की आपसी लड़ाई" को कांग्रेस भवन के अंदर तक सीमित रखें। ओस्तवाल ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस जनहित के लिए गंभीर नहीं रहती और "नूरा कुश्ती" जारी रहती है, तो 2028 के आगामी चुनावों में उन्हें भाजपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।सिटी स्कैन खरीदी घोटाला: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर ओस्तवाल ने उठाए सवाल

Comments

TOPICS MENTIONED IN THIS ARTICLE

About the Author(s)