अहिराज सांप के बिल ने मचाया कहर? गेरसा बांध टूटने से 20 एकड़ फसल तबाह
बलरामपुर जिले में लगातार दूसरी बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ लुत्ती बांध के बाद अब लुंड्रा विकासखंड का गेरसा बांध भी टूट गया है। शनिवार सुबह-सुबह, इस लघु सिंचाई परियोजना के बांध का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि घटना दिन के उजाले में हुई और बांध के आसपास कोई आवासीय बस्ती नहीं थी, जिससे किसी बड़े जान-माल का नुकसान टल गया। हालांकि, इस प्राकृतिक आपदा में लगभग 20 एकड़ में लगी धान की फसल पानी में पूरी तरह तबाह हो गई है।