कांकेर शिक्षा विभाग में हलचल: क्या अब 'मलाई वाली कुर्सी' का खेल खत्म?
कांकेर जिले के शिक्षा विभाग में इन दिनों 'मलाई वाली कुर्सियों' पर बैठे अधिकारियों को लेकर बड़ी हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां लंबे समय से चली आ रही धांधलियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक और अधिकारी दबाव के चलते कई मामले ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं। अब सवाल यह है कि क्या इस बार आदेशों का पालन होगा या फिर जुगाड़ से 'मलाई वाली कुर्सियां' बची रहेंगी?