कोरबा में बांगो बांध लबालब, खोले गए गेट, हसदेव नदी में बढ़ा जलस्तर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के लिए एक अच्छी खबर है! बहुप्रतीक्षित बांगो बांध आखिरकार लबालब हो गया है। भादो माह में पड़ोसी जिलों कोरिया और सूरजपुर में हुई लगातार तेज बारिश के कारण बांध का कैचमेंट एरिया पानी से भर गया है, और जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।