एशिया कप 2025: रवि शास्त्री की टीम इंडिया को दो टूक- 'सैमसन को सलामी बल्लेबाज ही रहने दो, गिल को कहीं और मौका मिले!'
एशिया कप 2025 के आगाज से पहले भारतीय टीम में सलामी जोड़ी को लेकर छिड़ी बहस तेज हो गई है। उप-कप्तान शुभमन गिल की वापसी ने इस चर्चा को और हवा दे दी है कि क्या संजू सैमसन अपनी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में बने रहेंगे या उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ेगी? इस बीच, भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम प्रबंधन को स्पष्ट सलाह दी है कि संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर हटाना बड़ी गलती होगी।