छत्तीसगढ़ जेल विभाग का नया सख्त नियम: बंदी छुट्टी पर अब और कड़े प्रावधान
छत्तीसगढ़ सरकार के जेल विभाग ने बंदी छुट्टी नियम 1989 में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब छुट्टी पर गए कैदियों के लिए वापसी के नियम बेहद सख्त हो गए हैं। नया नियम यह सुनिश्चित करेगा कि छुट्टी का दुरुपयोग न हो और कैदी समय पर जेल वापस आएं।