छत्तीसगढ़ साइबर ठगी कांड: 100 से अधिक म्यूल खातों का खुलासा, 1.62 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 100 से अधिक संदिग्ध "म्यूल अकाउंट" (फर्जी बैंक खाते) का खुलासा हुआ है। इन खातों के जरिए 1 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक का अवैध लेनदेन किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।