छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह: गुटबाजी और बयानों की 'आग' से सुलगती पार्टी का भविष्य
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर घमासान तेज, महंत, सिंहदेव और चौबे के बयानों ने बढ़ाई गुटबाजी। जानें कैसे 'सामूहिक नेतृत्व' का नारा बिखर रहा है और लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की चुनौतियां।