दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 2 नाइजीरियन समेत 6 तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो नाइजीरियाई नागरिकों और केरल की एक पढ़ी-लिखी महिला सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 21 करोड़ रुपये कीमत की 7 किलो मेथाम्फेटामाइन नामक ड्रग बरामद की है। यह रैकेट दिल्ली, केरल और दक्षिण भारत के कई राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।