दुर्ग पुलिस का साइबर अपराधियों पर शिकंजा: म्यूल अकाउंट धोखाधड़ी में 5 गिरफ्तार
सुपेला पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 'म्यूल अकाउंट' का उपयोग कर अवैध धन की हेराफेरी करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।