नवरात्रि 2025: राजस्थानी महल थीम पर 3 करोड़ का भव्य दुर्गा पंडाल, महाकुंभ जैसा लेजर शो करेगा मंत्रमुग्ध!
इस बार की नवरात्रि बेहद खास होने वाली है! आदर्श दुर्गोत्सव समिति अपने गठन के स्वर्ण जयंती (50वें) वर्ष पर गोंड़पारा में एक अभूतपूर्व दुर्गा पंडाल का निर्माण करवा रही है। 3 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पंडाल राजस्थानी महल की थीम पर आधारित होगा और इसमें कई आकर्षक विशेषताएं होंगी, जो भक्तों और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगी।