पंजाब बाढ़ पर मानवीयता का पुल: स्वाति मालीवाल ने 'मनमुटाव' भुलाकर केजरीवाल की अपील का किया समर्थन, दिल्ली सरकार की तारीफ
दिल्ली सरकार की तारीफ, आम आदमी पार्टी (आप) में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बीच पिछले कुछ समय से चले आ रहे 'तल्ख' संबंधों के बीच, मालीवाल ने मानवीयता का परिचय देते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पंजाब में भीषण बाढ़ के हालात को देखते हुए उन्होंने अरविंद केजरीवाल की उस मांग का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की है।