पचेड़ा गांव में उपसरपंच प्रतिनिधि की नृशंस हत्या: आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के आरंग विधानसभा क्षेत्र के पचेड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रतिनिधि हेमलाल मिर्चे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। हेमलाल मिर्चे स्थानीय भाजपा से भी जुड़े थे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे, जिससे इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।