कदमकुंड में दुखद हादसा: सेल्फी लेते हुए युवती फिसली, बचाने उतरे जीजा भी डूबे
उदयपुरवाटी के छापोली स्थित कदमकुंड में शुक्रवार सुबह पिकनिक मनाने आए एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से एक युवती गहरे पानी में जा गिरी। उसे बचाने के लिए उसके जीजा ने भी कुंड में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की ही डूबने से मौत हो गई।