छत्तीसगढ़ के गाताबहारा में शिक्षा का संघर्ष: 27 साल से जर्जर स्कूल, बच्चे मजबूरन पढ़ते हैं झोपड़ी में
धमतरी जिले के वनांचल में स्थित गाताबहारा गाँव की दर्दनाक कहानी, जहाँ आजादी के 75 साल बाद भी बच्चे जर्जर स्कूल भवन के कारण झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं। जानें कैसे सरकारी उदासीनता ने छीनी बच्चों से बुनियादी शिक्षा का अधिकार।