अंतर्राष्ट्रीय ठगी गैंग का पर्दाफाश: सरगना दुबई से चला रहा नेटवर्क, भारत में जारी लुकआउट सर्कुलर
मध्य प्रदेश एसटीएफ एक अंतरराष्ट्रीय ठगी गैंग के सरगना लविश चौधरी की तलाश में है। यह गैंग यॉर्कर एफएक्स और यॉर्कर कैपिटल फर्म जैसी दर्जनों फर्जी कंपनियों के नाम पर 32 अरब से अधिक का लेनदेन कर चुका है। नौ से अधिक राज्यों में निवेशकों को अरबों का चूना लगाने के बाद भी यह गैंग जांच एजेंसियों को खुली चुनौती दे रहा है।