मेरठ जेल में बंद चीनी महिला की 'चिकन-मटन' फरमाइश, प्रशासन ने दिया यह जवाब
मेरठ की एक जेल में बंद चीनी नागरिक एलिस ली ने अपनी अजीबोगरीब फरमाइश से सबको चौंका दिया है। जीएसटी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार एलिस ली ने जेल में मांसाहारी भोजन, विशेष रूप से चिकन और मटन की मांग की है। हालांकि, जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को ठुकरा दिया है। यह घटना जेल के सख्त नियमों और कैदियों की विशेष जरूरतों के बीच के संघर्ष को दर्शाती है।