जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी: रायपुर में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन
शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के तत्वावधान में 1500 साला जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी (जुलूस-ए-मोहम्मदी) का भव्य आयोजन 5 सितंबर को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। कमेटी के सदर सोहेल सेठी और उनकी टीम के नेतृत्व में यह अज़ीमोशान जुलूस शहर की मुख्य सड़कों से होकर गुजरा, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।