लाल किले से 'ऐतिहासिक' चोरी: करोड़ों का बेशकीमती कलश ले उड़ा शातिर चोर!
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। इस बार किसी आम सामान की नहीं, बल्कि एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हीरे, माणिक और पन्ने से जड़े सोने के कलश की 'ऐतिहासिक' चोरी हुई है। यह घटना लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।