लोरमी में वन विभाग को चकमा देते तस्कर: डेढ़ लाख के 10 सागौन लट्ठे नदी किनारे छोड़कर भागे, विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, छत्तीसगढ़ के लोरमी में वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कीमती सागौन की अवैध कटाई और उसके परिवहन का 'खेल' थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला खुड़िया वन परिक्षेत्र का है, जहाँ मंगलवार की रात लकड़ी तस्करों ने चचेड़ी बीट परिसर में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के 10 नग सागौन के लट्ठे नदी किनारे ही छोड़ दिए और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तस्कर इन लट्ठों को नदी के रास्ते क्षेत्र से बाहर भेजने की फिराक में थे, लेकिन वन विभाग की गश्ती टीम की भनक लगते ही वे लकड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर भाग निकले।