लूपालूजा 2026: लिंकिन पार्क का भारत में पहला लाइव कॉन्सर्ट; जानें तारीख, वेन्यू और टिकट की पूरी जानकारी
दुनियाभर में अपने संगीत से धूम मचाने वाला मशहूर अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क पहली बार भारत में लाइव परफॉर्म करने के लिए तैयार है। यह खबर भारतीय फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है, जो दशकों से इस बैंड को अपने देश में देखने का इंतजार कर रहे थे।