हासन में गणेश विसर्जन जुलूस पर काल बनकर टूटा ट्रक: 9 की मौत, 20 घायल – उत्सव मातम में बदला
कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन के दौरान बेकाबू ट्रक ने रौंदा श्रद्धालुओं को। मोसाले होसाहल्ली गांव में 9 की मौत, 20 घायल। उत्सव कैसे क्षण भर में मातम में बदला? जानें पूरी घटना, चश्मदीदों के बयान, और राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ।