विसर्जन झांकी में पुलिस का 'एक्शन': 151 हुड़दंगी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर जहां एक ओर पूरा छत्तीसगढ़ भक्ति और उल्लास में डूबा था, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्वों ने इस माहौल को खराब करने की कोशिश की। लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐसे मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर और राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान हुड़दंग मचाने वाले कुल 151 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।