आवारा कुत्तों का आतंक: 2 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे बिरगांव में आवारा कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजी नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 2 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची के सिर में गहरे घाव आए हैं और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे तत्काल डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टर्स उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।