DMF घोटाला: बीज निगम में करोड़ों का 'दुरुपयोग', 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी जब्त!
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 350 करोड़ रुपये के डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) घोटाले में एक बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने बताया है कि इस राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (बीज निगम) के माध्यम से किया गया। इस कार्रवाई में चार करोड़ रुपये नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त की गई हैं।