Newsराजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: SI भर्ती 2021 रद्द, पेपर लीक विवाद पर सख्त रुख
राजस्थान में बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को लेकर एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला सामने आया है। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार को इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने लगभग दो हफ्ते पहले 14 अगस्त को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब सुनाया गया है।