Newsउदयपुर फूड फेस्टिवल में बस्तरिया स्वाद का जादू: आमट और चापड़ा चटनी ने जीता दिल
उदयपुर फूड फेस्टिवल में बस्तरिया स्वाद का जादू: आमट और चापड़ा चटनी ने जीता दिल, झीलों की नगरी उदयपुर पिछले सप्ताह बस्तरिया व्यंजनों की महक से सराबोर रही! यहां आयोजित फूड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के बस्तर से आए पारंपरिक और पौष्टिक व्यंजनों ने फूड लवर्स का मन मोह लिया। आमट सब्जी, फुटु, कोदो खीर, मडिया पेज और खास चापड़ा चटनी ने सबका ध्यान खींचा।