B.Ed. कोर्स के नाम पर 40 हजार की ठगी: अंबिकापुर में पिता-पुत्र गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट देने का आरोप
अंबिकापुर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक पिता-पुत्र ने मिलकर एक व्यक्ति से उसकी बेटी को B.Ed. कोर्स कराने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी की है। खुद को रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर बताकर, उन्होंने फर्जी मार्कशीट भी थमा दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता पहले से ही जेल में बंद है।