साइबर ठगी का नया जाल: ई-चालान और शादी के निमंत्रण से लाखों पार, रहें सावधान!
साइबर अपराधी अब ई-चालान और डिजिटल शादी के निमंत्रण का सहारा लेकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। एपीके फाइल के जरिए बैंक खातों से लाखों की ठगी के ताजा मामलों ने चिंता बढ़ाई है। जानें कैसे बचें इस नए खतरे से।