जशपुर में भयावह हादसा: गणेश विसर्जन के जुलूस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालुओं के जुलूस को एक अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 25 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदय विदारक घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूड़ांड़ में घटित हुई।