गोरखपुर SSP का बड़ा एक्शन: थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और SSI निलंबित, FIR में 'खेल' करना पड़ा भारी!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गोरखपुर ने सख्त कार्रवाई करते हुए तिवारीपुर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और SSI को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर एक गंभीर मामले में मुकदमे की धाराओं को हल्का करने और आरोपी पक्ष को फायदा पहुंचाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, तिवारीपुर थाना और सूर्यविहार चौकी पर दलालों का दबदबा बढ़ गया था, जहां पैसे लेकर मामलों को 'मैनेज' किया जा रहा था।