तिल्दा नेवरा लोक अदालत में ऐतिहासिक निपटान: 258 मामले सुलझे, 35 लाख का मुआवजा; धमतरी ट्रिपल मर्डर केस में उम्रकैद बरकरार
छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में आयोजित नेशनल लोक अदालत ने 258 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा कर ₹35.69 लाख का रिकॉर्ड मुआवजा दिया। इसी बीच, बिलासपुर हाईकोर्ट ने धमतरी के जघन्य ट्रिपल मर्डर-दुष्कर्म मामले में आरोपी की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी। जानें न्याय की इन दो बड़ी खबरों का पूरा विश्लेषण।