नगर निगम उपयंत्री रिश्वत मामले में नया मोड़: फरियादी ने सौंपे साझेदारी के दस्तावेज़
विशेष सत्र न्यायालय में चल रहे नगर निगम उपयंत्री वर्षा मिश्रा के रिश्वत मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार को हुई सुनवाई में फरियादी अनूप यादव ने अपनी गवाही पूरी करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। यादव ने दावा किया कि उसने ठेकेदार की सहमति के बाद ही उपयंत्री को रिश्वत दी थी, और इस दावे के समर्थन में साझेदारी के दस्तावेज भी न्यायालय में सौंपे हैं।