हरियाणा में बाढ़ का खतरा: भारी बारिश का अलर्ट जारी, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, सीएम का दौरा भी रद्द
हरियाणा में भारी बारिश और नदियों में उफान के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में भारी वर्षा और कई जिलों में जलभराव तथा बाढ़ की आशंका जताई है। इसी के मद्देनज़र, हरियाणा सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी बड़े अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं और उन्हें 5 सितंबर 2025 तक अपने-अपने मुख्यालयों पर तैनात रहने का निर्देश दिया है।