PM मोदी के 'विदेशी वस्तुओं' वाले बयान पर AAP का पलटवार: 'बच्चों में नफरत भरने की कोशिश'
आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस हालिया बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए बच्चों को विदेशी वस्तुओं की सूची बनाने और उनसे दूरी बनाने की सलाह दी थी। आम आदमी पार्टी के नेता रुसेन कुमार ने इस बयान को 'बचकाना, भ्रामक और जनता को गुमराह करने वाला' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बयान बच्चों के भविष्य और उनकी मानसिकता के लिए बेहद हानिकारक है।