Newsजान हथेली पर लेकर स्कूल जाते नौनिहाल: गरियाबंद की उफनती सुखतेल नदी का खौफनाक मंजर!
जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते नौनिहाल: गरियाबंद की उफनती सुखतेल नदी का खौफनाक मंजर! गरियाबंद जिले में शिक्षा प्राप्त करने की ललक छोटे बच्चों को हर दिन मौत से दो-चार करवा रही है। उफनती सुखतेल नदी, जिस पर बना रपटा पानी में डूबा हुआ है, उसे पार कर ये मासूम स्कूल जाने को मजबूर हैं।