NewsVietnam Typhoon Kajiki: वियतनाम में 'काजिकी' का तांडव, 166 km/h की तूफानी हवाओं ने मचाई तबाही, 3 की मौत
वियतनाम इस समय सदी के सबसे खतरनाक तूफानों में से एक 'काजिकी' का सामना कर रहा है। 166 किलोमीटर प्रति घंटे की जानलेवा रफ्तार से इस तूफान ने देश के मध्य तटीय इलाकों में दस्तक दी है, जिसके बाद चारों ओर तबाही का मंजर है। मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं और बाढ़ ने जन-जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।