छत्तीसगढ़ में नौकरी पर बड़ा एक्शन: 33 कर्मचारी बर्खास्त, फर्जीवाड़े और गलत भर्ती का खुलासा
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी में धांधली को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में कुल 33 कर्मचारियों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। एक मामला बलरामपुर का है, जहाँ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही आंगनबाड़ी सहायिकाओं को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरा मामला बिलासपुर का है, जहाँ सहकारी बैंक में गलत प्रक्रिया से भर्ती हुए 29 कर्मचारियों पर गाज गिरी है।