अमेरिका के मिनियापोलिस स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग: 2 बच्चों सहित 3 की मौत, 17 घायल
अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस स्थित एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार (27 अगस्त) सुबह हुई गोलीबारी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस भयानक घटना में 2 बच्चों सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने घटना के बाद खुद को भी गोली मार ली।