Newsछत्तीसगढ़ पुलिस को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार: "रसूखदारों के सामने 'बेबस बाघ' बन जाते हैं"
बिलासपुर हाईकोर्ट ने मस्तूरी रोड स्टंट मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस को जमकर लताड़ा है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस गरीबों पर सख्त और रसूखदारों के सामने 'बेबस' हो जाती है। जानें इस मामले में हाईकोर्ट के कड़े निर्देश और पुलिस पर उठते सवाल।